काँग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष कोटद्वार नितिन रावत ने किया कोटद्वार/लैंसडाउन का भ्रमण ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
काँग्रेस सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल (कोटद्वार) नितिन रावत ने कोटद्वार और लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया,भ्रमण के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों,काँग्रेस नेताओं,कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता से मुलाकात की।नितिन रावत ने कहा हमारा उद्देश्य काँग्रेस की रीति-नीति तथा विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना व काँग्रेस संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करना है।
नितिन रावत के साथ दिल्ली से नियुक्त काँग्रेस के सोशल मीडिया पौड़ी जिला प्रभारी उग्रसेन साहू और मंडल भी थे,भ्रमण के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री उत्तराखण्ड सरकार,सुरेन्द्र सिंह नेगी,राष्ट्रीय सचिव महिला कांग्रेस,ज्योति रौतेला,प्रदेश महासचिव महिला काँग्रेस रंजना रावत,ब्लॉक प्रमुख विकासखण्ड जयहरीखाल
दीपक भण्डारी,अमित रावत, अरुण,दानिश,मोहित आदि से मुलाकात की व आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।नितिन रावत इससे पहले भी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कर चुके हैं,उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद यमकेश्चर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण भी किया जाएगा ।
Home उत्तराखण्ड काँग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष कोटद्वार नितिन रावत ने किया कोटद्वार/लैंसडाउन का भ्रमण..