साल के आख़िरी दिन गरमाया टिहरी लोकसभा सीट का मुद्दा…सक्रिय उम्मीदवार को मिले कांग्रेस टिकट…आज़ाद अली,प्रदेश सचिव,कांग्रेस
साल 2017 के आखिरी दिन सेलाकुई में टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव व सेलाकुई नगर पालिका के उम्मीदवार के चुनाव को लेकर बैठक हुयी,जिसमे वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रति डबल इन्जन सरकार की कार्यप्रणाली पर वक्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की,वक्ताओं में क्षेत्र में जनाधार रखने वाले कांग्रेस के युवा प्रदेश सचिव आजाद अली ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को निशाने पर लेते हुए,कहा कि हालाँकि शीर्ष नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी को जी जान से जिताने का प्रयास किया जायेगा,लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनकी दिली ख्वाहिश है,कि लोकसभा सीट पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय उम्मीदवार को ही पार्टी का टिकट मिले,टिहरी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा,पीसीसी प्रमुख प्रीतम सिंह के भाई ,देहरादून जिला पँचायत अध्यक्ष् चमन सिंह और किशोर उपाध्याय नजरें गढ़ाए हैं,बैठक में किशोर उपाध्याय,आज़ाद अली, यामीन अंसारी,शंकरचंद रमोला, कैप्टन बलबीर रावत, सुशील राठी, गुलजार अहमद,आकिल अहमद,संजय जैन,सुशीला देवी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ो कार्यकर्ता व सैकड़ो फरियादी उपस्थित रहे