“Chief Minister is working under pressure of minister-Azaad Ali,Secretary,Congress,Uttarakhand

0
565

“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लैंसडाउन वन प्रभाग में उत्तराखण्ड की जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा सरकार के मन्त्री और पार्टी पदाधिकारियों की शह पर सैकड़ों हरे पेड़ों के हो रहे कटान के ख़ुलासे पर प्रदेश का प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी हरक़त में….

“मन्त्री के दवाब में कार्य कर रहे मुख्यमन्त्री” -आज़ाद अली ,प्रदेश सचिव ,कांग्रेस

“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा लैंसडाउन वन प्रभाग के डीऍफ़ओ सन्तराम के वीडियो द्वारा उत्तराखण्ड की जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा सरकार के मन्त्री और पार्टी पदाधिकारियों की शह पर हो रहे सैकड़ों हरे पेड़ों के कटान के ख़ुलासे पर प्रदेश का प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी हरक़त में आ गया है, पार्टी के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने बताया कि देश और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में प्रदेश सरकार के मन्त्री और पार्टी पदाधिकारियों की शह पर पर्यावरण के नुक़सान और भ्रस्टाचार का यह मामला आ गया है और यदि मुख्यमन्त्री तत्काल इस मामले कोई कार्यवाही नहीं करते ,तो यह समझा जायेगा कि मुख्यमन्त्री, मन्त्री के दबाव में कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश भर के कांग्रेस जन सड़कों पर उतरें, इससे पहले ही मुख्यमन्त्री पर्यावरण और नदियों को बचाने और जीरो टॉलरेंस की प्रदेश सरक़ार की नीति पर अमल कर लें!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here