देश की जनता पर दोहरी मार,एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ 5-G टेस्टिंग! क्या कर रही है सरकार ?
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी (कोटद्वार) के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिलाध्यक्ष नितिन रावत ने केंद्र व राज्य सरकार से लगातार हो रही मौतों के प्रति अपनी चिन्ता प्रकट करते हुये सवाल किया है,कि एक तरफ कोरोना से पूरे देश की स्थिति दुखदायक हो चुकी है,प्रत्येक दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं,मृत्यु दर में प्रतिदिन बढ़ोतरी होना बेहद चिंता का विषय है,वहीं अस्पतालों में बैड, आक्सीजन इत्यादि कहीं भी खाली नहीं है,जिससे प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, कहीं दवाईयां ओवर रेट तो कहीं आक्सीजन ब्लैक,तो कहीं कोरोना किट व बैड न मिल पाना काफी चिंताजनक है,दूसरी तरफ 5G की पावर टेस्टिंग पिछले कई समय से देश में चल रही है,5G की पावर टेस्टिंग से निकलने वाला रेडिएशन हवा में मिलकर सम्पूर्ण वातावरण को जहरीला बना रहा है,जिससे लोगों को साँस लेने में दिक्कत,फेफड़ों में इंफेक्शन जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो रही है,जिससे अत्यधिक संख्या में लोगों की मौत होना भी एक जाँच में पाया गया है,परन्तु दुःख की बात है कि इस विषय पर किसी का ध्यान नहीं है,आज के समय में लोगों की मृत्यु दर बढ़ना केवल कोरोना का ही कारण नहीं है,बल्कि 5G टेस्टिंग से निकलने वाला रेडिएशन भी मृत्यु दर बढ़ने का एक अहम कारण है!मनुष्य जीवन के लिए यह बहुत ही हानिकारक है, उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि,देश में जहां जहां भी 5G पावर टेस्टिंग चल रही है,उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए,यदि ऐसा नहीं किया गया तो इसका खामियाजा सम्पूर्ण देश को भुगतना पड़ेगा क्योंकि 5G पावर से निकलने वाला रेडिएशन मानव जीवन के लिये बहुत ही हानिकारक है।