कोरोना ने दिखाया उत्तराखण्ड पुलिस का मानवीय संवेदनाओं से भरा रूप..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देश के कई राज्यों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस बर्बरता की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं,वंही दूसरी ओर उत्तराखण्ड पुलिस की कई जगह से इसके उलट मानवीय संवेदनाओं से भरी हुयी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं,ऐसी ही कुछ तस्वीरें हरिद्वार से आयी हैं,जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस की मित्र पुलिस की छवि पूरी तरह से परिलिक्षित होती है,यंहा मूल रूप से पौड़ी निवासी थानाध्यक्ष श्यामपुर,हरिद्वार दीपक कठैत व उनकी पुलिस के जवानों की टीम द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी की मार झेल रहे गरीब, वृद्ध,असहाय व रास्ते में फँसे लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है
साथ ही दीपक कठैत और उनकी टीम द्वारा लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से ना निकले सरकार द्वारा उनके लिये जीवन यापन की सभी आवश्यकताओं का इंतजाम किया गया है,लोगों पर पुलिस की इस मिठास का असर भी हो रहा है,साथ ही यह भी साबित हो रहा है कि हर जगह डंडा घुमाना जरूरी नहीं!निःसंदेह दीपक कठैत और उनकी पुलिस टीम का यह काम प्रशंसनीय है और मानवता पर बड़ी मुसीबत के इस दौर में कलेजे पर ठण्डक भी पहुँचाता है।