कोरोना से बचाव में “राम” नाम का भी सहारा..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना के बचाव में लोगों की हिम्मत बढ़ाने को समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है, उत्तराखण्ड की पसिद्ध फोक,गजल और भजन गायिका डॉ कुसुम भट्ट भी ऐसे अवसर पर जब “नवरात्र” भी चल रहे हैं, आपके सम्मुख मनोबल बढ़ाने वाला और मन को शान्ति पहुंचाने वाला एक राम भजन लेकर आयी हैं,उत्तराखण्ड में ऐसे बहुत कम गायक/गायिकाएँ हैं जो गढ़वाली,कुमाऊँनी, हिंदी,पंजाबी,भोजपुरी,आदि भाषा या बोली में समान अधिकार से गाते हैं,ड़ॉ कुसुम भट्ट ऐसा ही एक नाम है! सुनिये रणजीत सिंह के संगीत संयोजन में सुन्दर हिंदी भजन ..”भजो रे मन राम नाम सुखदाई”..