कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिम्मेदार मन्त्री सतपाल,हरक और धन सिंह नहीं उठाते फ़ोन! जनता जाये तो जाय कँहा?..

0
626

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिम्मेदार मन्त्री सतपाल,हरक और धन सिंह नहीं उठाते फ़ोन!
जनता जाये तो जाय कँहा?..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कोरोना संक्रमण पूरे देश मे बहुत तेजी से फैल रहा है,उत्तराखण्ड में भी इसकी रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है,आप सभी से हमारा निवेदन है कि आप कोरोना की समस्त गाइडलाइन्स का प्रयोग करें, मास्क लगाएं, नियमित रूप से हाथों को धोते रहिये,भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अनावश्यक जाने से बचें,अब बात करते हैं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्तराखण्ड के जनप्रतिनिधियों के बारे में जिन्हें अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी मिली है,उनका क्या रवैया है? जनता के लिए जो उनके संपर्क नंबर दिए है उन पर वो जनता से संवाद करते है या नहीं? क्योंकि जनता से लगातार शिकायत मिल रही थी कि इनमें से कुछ मन्त्री फ़ोन ही नहीं उठाते!इसकी जाँच के लिए “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा इन सभी सम्बंधित मंत्रियों से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया और उनके जिले की कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली गयी,जिसमें पौड़ी और रूद्रप्रयाग के प्रभारी हरक सिंह,हरिद्वार के प्रभारी सतपाल महाराज का दिया गया नम्बर तो कई बार प्रयास करने पर भी लगा ही नहीं!जबकि चमोली जनपद के प्रभारी मन्त्री डॉ धन सिह रावत को घण्टी तो गयी, लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया और न ही तीनों  में से किसी का हमें कोई कॉल बैक आया,जिससे समझ में आये कि ये लोग किसी मीटिंग या अन्य कारण से व्यस्त थे!अब बात करें अन्य मंत्रियों की तो अन्य सभी ने जनता के प्रति अपनी जबाबदेही समझी है,इन सबमें से भी जो सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आए उनमें रेखा आर्य ,प्रभारी जिला अल्मोड़ा, विशन सिह चुफाल,प्रभारी जिला पिथौरागढ़ ,बंशीधर भगत प्रभारी जिला नैनीताल,स्वामी यतीश्वरानंद, प्रभारी जिला उत्तरकाशी हैं, उम्मीद है मानवता पर मुसीबत की इस घड़ी में भी फ़ोन न उठाने वाले ये मन्त्री फ़ोन न उठाने से बाज आएंगे!क्योंकि कोई भी आम जन मानस इस कोरोना आपदा में बड़ी मुसीबत आने पर ही अपने जन प्रतिनिधि को पुकारता है और ऐसे में भी वो फ़ोन न उठाये तो धिक्कार है उसके जनप्रतिनिधि होने पर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here