पौड़ी में क्वारंटाइन किये गये 44 जमातियों में से 40 के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने से राहत..

0
1224

पौड़ी में क्वारंटाइन किये गये 44 जमातियों में से 40 के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने से राहत..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद में क्वारंटाइन किये गये चवालीस तबलीगी जमात के सदस्यों में से चालीस के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आये हैं,जबकि चार जमातियों के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आना बाकी है,यह बड़ी रात की बात है क्योंकि तरह तरह की अफवाह जनपद में फैल रही थी कि जमातियों से बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण हो सकता है,कुछ न्यूज़ चैनल और ऑनलाइन वेब पोर्टल पौड़ी में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने की भी बात भी बता रहे थे,लेकिन जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने इसका खंडन किया है,उन्होंने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि आज शाम तक बचे हुए चार जमातियों के कोरोना टेस्ट के रिजल्ट आने पर पौड़ी जनपद में तगलीबी जमातियों द्वारा किसी भी तरह का कोरोना संक्रमण होने के बारे में स्थिति स्पष्ठ हो जायेगी,फ़िलहाल जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here