शहीद अमित और देवेंद्र की नम आँखों से अन्तिम विदाई..
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जम्मू कश्मीर के कुफवाड़ा हमले में शहीद हुए पौड़ी के लाल अमित अंणथ्वाल तथा रुद्रप्रयाग के लाल देवेंद्र सिंह राणा के पार्थिक शरीर आज सुबह पौड़ी तथा रुद्रप्रयाग पहुंचे,इस मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र ने नम आँखों से दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी,वहीं जैसे ही शहीद अमित का पार्थिव शरीर उनके गांव कोला पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखे भर आईं, शहीद अमित के परिजनों को इस हादसे ने पूरी तरह से उन्हें बिखेर दिया है,शहीद अमित के पार्थिक शरीर की एक झलक पाने के लिए ज्वाल्पा घाट पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर किसी ने नम आंखों से अमित को श्रद्धांजलि दी,वहीं ग्रामीणों ने अमित के अन्तिम दर्शन कर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये, अमित को ज्वाल्पा घाट में मुखाग्नि दी गयी इस दौरान हर कोई शहीद अमित को भावुक मन से याद करता रहा, ग्रामीणों ने सरकार से पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की माँग की है,शहीद अमित अभी 29 साल का ही था और अक्टूबर माह में अमित की शादी तय हुई थी,लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गया,ग्रामीणों का कहना है कि अमित उनके दिलों में सदैव जिंदा रहेगा और अमित की तरह भारत का हर वीर सपूत इसी तरह से भारत माँ की रक्षा के लिये न्योछावर होता रहेगा।