दो दिन में देश ने खो दिए दो दिग्गज कलाकार..
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार:
हिंदी सिनेमा और दिग्गज अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर से अभी देश उबर भी नहीं पाया था कि गुरुवार सुबह जब यह खबर आई कि एक और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे तो बॉलीवुड समेत पूरा देश सदमे में डूब गया है । 2 दिन के अंदर दो बड़े कलाकारों को खो देना प्रशंसक और उनके चाहने वालों के लिए दुखों का पहाड़ टूटने जैसा है । अभिनेता इरफान खान के निधन और उनकी अभिनय की क्षमताओं के बारे में ही देशभर में चर्चा चल रही थी । आज किसी ने सोचा होगा कि एक और हमें मनहूस खबर सुनने को मिलेगी । रोमांटिक कलाकार ऋषि कपूर हमें छोड़कर चले जाएंगे । ऋषि कपूर के जाने पर पूरा बॉलीवुड बहुत दुखी है । अमिताभ बच्चन से लेकर राजनीति से जुड़े नेताओं तक उन्होंने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है ।कैंसर से लड़ाई लड़ते हुए 67 साल की उम्र में उनका मुंबई में निधन हो गया। वह कुछ वक्त से बीमार थे। उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि बुधवार सुबह ऋषि को हॉस्पिटल ले जाया गया था। उनको सांस लेने में तकलीफ थी। बता दें कि ऋषि कपूर यूएस में करीब 1 साल इलाज करवाने के बाद बीते सितंबर भारत लौटे । फरवरी में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। बुधवार को ही खबर आई कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और ठीक नही हैं। इसकी जानकारी उनके भाई रणधीर कपूर ने दी थी।
बाल कलाकार रूप में शुरुआत की थी फिल्मों में-
ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया।मेरा नाम जोकर यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होने अपने पिता के बचपन का रोल किया । जो किशोर अवस्था में अपने टिचर से ही प्यार करने लगता है। परन्तु बॉबी फिल्म में वे बतौर अभिनेता के रूप में दिखायी दिए। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 22 जनवरी 1980 में हुइ थी। इनके दो बच्चे हैं रणबीर कपूर जो की एक अभिनेता है और रिदीमा कपूर है।ऋषि कपूर का जन्म पंजाब के हिंदू परिवार में ऋषि राज कपूर के रूप में मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. वह अभिनेता-फिल्म निर्देशक राज कपूर और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते के दूसरे पुत्र थे। उन्होंने कैंपियन स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज, अजमेर में अपने भाइयों के साथ अपनी स्कूली शिक्षा की।
पीएम मोदी, राहुल गांधी और लताजी ने दी शोक संवेदनाएं—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘बहुआयामी, प्यारे और जीवंत ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वे प्रतिभा का पावरहाउस थे। मैं उनके साथ हुई बातचीत को हमेशा याद करूंगा, सोशल मीडिया वाली भी। वे फिल्मों और भारत की प्रगति को लेकर भावुक थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
इरफान खान के बाद ऋषि कपूर के अवसान को राहुल गांधी ने भारतीय सिनेमा के लिए डरावना बताया। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के लिए ये एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और महान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। एक अद्भुत अभिनेता, जिनके प्रशंसक अलग-अलग पीढ़ियों के हैं। वे बहुत याद किए जाएंगे।
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दुख प्रकट करने के लिए दो ट्वीट किए। पहले में उन्होंने लिखा, ‘क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है।
उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।