कभी गोली तो अब उत्तराखण्ड का ही अपमान,ये अपराधी कैसा “चैंपियन” ??

0
358
कभी गोली तो अब उत्तराखण्ड का ही अपमान,ये अपराधी कैसा "चैंपियन" ??
कभी गोली तो अब उत्तराखण्ड का ही अपमान,ये अपराधी कैसा “चैंपियन” ??
खानपुर के विधायक कुँवर प्रणव सिंह ने अपना उपनाम यूँ तो “चैम्पियन” रखा हुआ है,लेकिन इनकी हरकतें इन्हें कँही से भी चैम्पियन नहीं दर्शाती,कभी कांग्रेस नेता विवेक खण्डूरी को गोली मारी तो कुछ दिन हुये,ख़बर बनाने पर एक पत्रकार को ही निबटाने की बात कहते हुये देखे गये, मौजूदा वायरल वीडियो में ये शराब के नशे में धुत्त,पिस्तौल-कार्बाइन लहराते हुये और थिरकते हुए,जिस प्रदेश उत्तराखण्ड की रोटी खा रहे,उसके लिये क्या बक रहे हैं और उस प्रदेश का सम्मान इनके लिये क्या है?वो आप वीडियो को देख समझ सकते हैं,इस वीडियो में ये एक विधायक से ज्यादा एक माफ़िया डॉन ज्यादा लग रहे हैं, इस वीडियो को देखकर ही प्रदेश के गृह विभाग को इन्हें वँहा पहुंचा देना चाहिये,जँहा इनकी उचित जगह है,फ़िलहाल सुनने में आ रहा है भाजपा इन्हें इस वीडियो को देखकर पार्टी से निष्काषित करने का मन बना रही है,लेकिन जब तक इन्हें बार-बार चुनकर विधानसभा भेजने वाली खानपुर की जनता इन्हें इनकी औकात नहीं बताती,तब तक यह अपराधी प्रदेश और यंहा की जनता का यूँ ही अपमान करता रहेगा..
https://youtu.be/LA-nEk5JVSM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here