श्रीनगर और बाजपुर नगरपालिकाओं में जीत से काँग्रेस को संजीवनी
श्रीनगर नगर पालिका चुनाव के परिणाम देर शाम घोषित हो गये हैं,जहाॅ अध्यक्ष पद पर काँग्रेस प्रत्याशी पूनम तिवारी ने बीजेपी प्रत्याशी सरोजनी देवी को 638 मतों हराया। अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में थे काॅग्रेंस को कुल 4413 वोट मिले जबकि बीजेपी ने कुल 3775 वोट ही प्राप्त किये। वहीं 13 वार्ड वाली श्रीनगर पालिका में सात निर्दलीय ,पांच बीजेपी ओर एक कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड मेम्बर चुने गये। बुधवार को तहसील परिसर स्थित सभागार में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी जिसके परिणाम देर शाम घोषित हुये, अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत से जहाॅ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाकर जीत का जश्न मनाया
जिसमें काॅग्रेंस के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल समेत कई काॅग्रेंस कार्यकर्ता शामिल हुए,नव निर्वचित अध्यक्ष पूनम तिवाडी ने अपनी जीत को श्रीनगर की जनता की जीत बताया ओर कहा कि जो भी वादे चुनाव के दौरान किए थे उन्हें वे पूरा करेंगीं,वहीं गणेश गोदियाल ने बाजपुर व श्रीनगर में काॅग्रेंस की जीत को बीजेपी की प्रदेश में विफलता का परिणाम बताया और वर्तमान सरकार की कई खामियों से जनता को तस्त्र बताय,वहीं रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने कहा कि इवीएम से बीजेपी जीतती है और वेलेट पेपर से हमेशा काॅग्रेंस