नौकरी को आए दो युवक व एक युवती को साइबर ठगो ने बनाया बंधक, ऐसे हुआ खुलासा…

0
37

ऋषिकेश। कुनाऊ गांव में नौकरी को आए दो युवक व एक युवती को चौबीस दिनों तक साइबर ठग गिरोह ने बंधक बनाए रखा। इस संबध में यूपी आगरा निवासी गौरव, वसीम व गुलाम के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के कुनाऊं गांव में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह ने असम से नौकरी के लिए आए दो युवक और एक युवती को 24 दिन तक बंधक बनाकर कर रखा। जब उन्होंने काम छोड़ने की बात कही तो आरोपियों ने उनको जान से मारने की धमकी देने लगे। तीनों पीड़ित किसी तरह ठगों के चंगुल से भाग निकले। ठग पीड़ित युवकों और युवती का पीछा कर बैराज पुल पहुंचे।

यहां ठगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसका उसका मोबाइल फोन नहर में फेंक दिया। सुबह की सैर के लिए आए लोगों के शोर मचाने के बाद तीनों ठग फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कमरे से सात लैपटॉप, वाईफाई राउटर, हेडफोन, मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here