महानिदेशक चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने लिया,पौड़ी जिला अस्पताल से डॉक्टरों के ग़ायब रहने का संज्ञान …
“जागो उत्तराखण्ड”ने पौड़ी जिला अस्पताल में फिजिशियन के पद पर हल्द्वानी से पौड़ी आने के इच्छुक डॉ. अमित रौतेला की नियुक्ति करने और अस्पताल में नियुक्त सर्जन के वँहा से गायब रहने के सम्बन्ध में आज उत्तराखण्ड के महानिदेशक चिकित्सा,स्वास्थ्य और परिवार कल्याण डॉ. तारा चंद पन्त से मुलाक़ात की, जिस पर उन्होंने डॉ रौतेला को पौड़ी स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है,साथ ही पौड़ी जिला अस्पताल से डॉक्टरों के गायब रहनेे की शिकायत के बारे में उन्होंने,डॉक्टरों की अपने कार्यस्थल पर तैनाती सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी पौड़ी में तैनात गढ़वाल मण्डल के स्वास्थ्य निदेशक की बताते हुये, उन्हें इस लापरवाही पर फटकार लगाते हुये कड़ा पत्र भी प्रेषित किया है,उम्मीद है कि अब पौड़ी जिला अस्पताल में सभी डॉक्टर सुचारू रूप से कार्य करने लगेंगे,जिससे स्थानीय जनता को कुछ राहत मिलेगी