Engineering College Prof. Narayan takes initiative to plan “Atal Smriti Van”

0
512

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर नारायण का “अटल स्मृति वन” लगाने का आह्वान…

आज घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में एमसीए विभाग में प्रोफेसर के.डी नारायण की सोच और आह्वान पर पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर द्वारीधार हैण्डपम्प के निकट स्वर्गीय पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में वृक्ष लगाये गये और हैंडपम्प के आसपास सफ़ाई भी की गयी,इस कार्यक्रम में नगरपालिका पौड़ी ने अपना कूड़ा उठान वाहन भेज कर सहयोग किया,कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमन्त्री से देश के प्रत्येक जिले में अटल स्मृति वन लगाने हेतु जगह उपलब्ध करवाने का निवेदन किया गया ,जँहा पर आम जन मानस अपने पित्रों की स्मृति में वृक्ष लगा सके, जिलाधिकारी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी पौड़ी में द्वारीधार हैंडपम्प के समीप इस हेतु जगह उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया है,इस जगह पर मौजूद हैंडपम्प साल भर जनता को स्वच्छ,स्वादिष्ठ ,शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मशहूर है,इस मार्ग पर देहरादून और आगे जाने वाले यात्री अपने वाहन को यंहा पर रोककर सफऱ और घर के लिए पर्याप्त पेयजल भरना नहीं भूलते,वंही पौड़ी आगमन पर गर्म स्थानों से “पहाड़ों के राजा पौड़ी” पहुँचने पर यह शीतल पेयजल आपको आभाष कराता है कि आप खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी में हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here