भारी बारिश के कारण यमुनाघाटी में नुकसान, कई मार्ग बंद, लोग परेशान…

0
42

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण यमुनाघाटी में नुकसान देखने को मिला। जहाँ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खनेड़ा व डाबरकोट में बोल्डर व मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है।

वहीं तहसील बड़कोट के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट में घरो में सड़क का पानी घुस गया और जगह जगह सड़को में मलवा आ गया है। वहीं न्याय पंचायत तियां के खाबला गांव में भारी मलवे ने कही छानीयों को नुकसान हुआ है। मोरी क्षेत्र से भी बाजार सहित कई गांवों में पानी व मलवा घुसने की सूचना है। बता दें की बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत अभी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़के बंद हैं, सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर नदी उफान पर है और कही जगहों से बंद है, नौगाँव सिउरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।

और फसलों को नुकसान की सूचना है। नगर पालिका बड़कोट में पुरानी तहसील के पास NH के नीचे मकानों में जलभराव होने की खबर भी सामने आ रही है। नुकसान का जायजा लेने उपजिलाधिकारी बड़कोट शालिनी नेगी मौके पर मौजूद हैं।

भारी बारिश के कारण यमुनाघाटी में नुकसान, कई मार्ग बंद, लोग परेशान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here