कीर्तिनगर-जलेथा के पास नदी में मिला अज्ञात शव..
कमल पिमोली, जागो ब्यूरो,श्रीनगर: कीर्तिनगर -जलेथा के समीप अलकनन्दा नदी में पुलिस को एक अज्ञात शव मिला है, काफी लम्बे समय से पानी में होने के चलते शव गल गया है जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है,सोमवार को जलेथा के पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस को नदी के किनारे शव देखे जाने की सूचना दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया,पुलिस का कहना है कि शव बीस से पच्चीस दिन पुराना है,शव कि पहचान करने कोशिश की जा रही है।