सुमाड़ी में ही एनआईटी खुलने पर एचआरडी मन्त्री”निशंक” की मुहर,सितम्बर में स्थायी परिसर का शिलान्यास..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मन्त्री रमेश पोखरियाल “निशंक” ने स्पष्ट किया है कि श्रीनगर के पास सुमाड़ी में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थापित किया जायेगा
डॉ.निशंक ने कहा कि एनआईटी के लिये चयनित,309 एकड़ में से 203 एकड़ भूमि निर्माण हेतु उपयुक्त पायी गयी है,इसी स्थान पर एनआईटी के स्थाई परिसर का निर्माण किया जाएगा,यह बात मानव संसाधन विकास मन्त्री “,,निशंक” ने उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश एवं सांसद पौड़ी गढ़वाल तीरथ सिंह रावत के साथ एक बैठक में कही,बैठक में सहमति बनी कि आगामी सत्र अस्थाई परिसर श्रीनगर में प्रारंभ किया जायेगा
एनआईटी(NIT) जयपुर से बच्चों को लाने के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी । अगले सत्र से प्रवेश की पूरी प्रक्रिया श्रीनगर में होगी ,डॉ निशंक ने इस बात को दोहराया कि सुमाड़ी उत्तराखण्ड में युद्धस्तर से कार्य करवाकर एनआईटी (NIT) को हर हाल में स्थापित किया जायेगा