लेबनान में तैनात शान्ति सैनिक रमेश सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुँचा हरिद्वार.

0
329

ब्रेकिंग हरिद्वार

लेबनान में तैनात शान्ति सैनिक रमेश सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुँचा हरिद्वार.

जागो ब्यूरो,हरिद्वार
लेबनान में तैनात दिवंगत सैनिक रमेश सिंह नेगी का पार्थिव शरीर हरिद्वार पहुँचा,जँहा राष्ट्रीय सम्मान के साथ उन्हें अन्तिम विदाई दी गयी,हरिद्वार खड़खड़ी घाट पर उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया है, रमेश सिंह नेगी 11 जाट रेजीमेंट में हवलदार की पोस्ट पर थे उनकी तैनाती अफ्रीका के लेबनान देश में शांति सेना में थी, विगत 10 जुलाई को ह्रदयाघात से रमेश सिंह नेगी की मौत हो गयी थी, रमेश सिंह नेगी के परिवार में माता-पिता,पत्नी के साथ दो बच्चे भी हैं,लड़का राहुल 11वीं का छात्र और लड़की भावना 12 की छात्रा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here