टिहरी जेल परिसर में मनायी गयी शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर आज नई टिहरी जेल परिसर में उनकी प्रतिमा तथा शहीद सुमन को बांधी गयी पैंतीस सेर की बेड़ियों पर माल्यार्पण कर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली,जिला अधिकारी वी० षणमुगम द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया
शहीद श्रीदेव सुमन जी का जन्म 25 मई 1916 को टिहरी जिले के जौल गाँव (विकास खण्ड चम्बा) में हुआ था, स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहीद श्रीदेव सुमन टिहरी राजशाही के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे,टिहरी राजशाही के खिलाफ आवाज़ उठाने की वज़ह से शहीद श्रीदेव सुमन को कई बार गिरफ्तार भी किया गया, शहीद श्रीदेव सुमन को सत्याग्रह आंदोलन के दौरान अगस्त 1942 में टिहरी में गिरफ्तार किया गया, नवम्बर 1943 में उनकी रिहाई हुई,
लेकिन अगले ही माह दिसम्बर 1943 में उन्हें तीसरी बार फ़िर जेल में डाल दिया गया, फरवरी 1944 में श्रीदेव सुमन को अन्तिम बार गिरफ़्तार कर टिहरी जेल में डाल दिया गया,लेकिन श्रीदेव सुमन ने जेल के भीतर भी आंदोलन जारी रखा और राजशाही के विरोध में 3 मई 1944 को अनशन शुरू कर दिया,84 दिनो के अनशन के बाद 25 जुलाई 1944 को टिहरी जेल में उन्होंने अपनी शहादत दी।