पौड़ी में आकाशीय बिजली गिरने की सूचना , एक युवक की मौत…

0
18

पौड़ी से बड़ी खबर आ रही है। पैठाणी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विद्युत विभाग पौड़ी में संविदा पर कार्यरत युवक 22 वर्षीय प्रकाश राणा पुत्र विक्रम राणा निवासी फलद्वाणी गांव की बिजली गिरने से मौत (Prakash Rana died due to lightning) हो गई है।बताया जा रहा है कि प्रकाश सोमवार शाम पैठाणी के दौला सिरतोली क्षेत्र में बिजली ठीक करने गया था। लेकिन तेज बारिश होने के कारण एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया।

इस दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को एवं पैठाणी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here