देहरादूनः निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाला गिरफ्तार…

0
45

देहरादून। अठुरवाला में एक निर्माणाधीन मकान से 50 हजार कीमत की बिजली के तार चोरी करने के आरोपी पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जबर सिह रावत पुत्र स्व0 बीर सिह रावत निवासी बालसी अठूरवाला डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 13-10-2022 को नामजद आरोपी मुलायम पुत्र रामआसरे निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उनके निर्माणाधीन मकान

ग्राम बालसी अठूरवाला से POLYCAB कंपनी की बिजली के तार (कीमत लगभग 50,000/रू) को क्षतिग्रस्त कर चोरी कर ले गया है।

प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 367/2022 धारा 380/427 भादवि बनाम मुलायम पँजीकृत किया गया। विवेचना चौकी प्रभारी/उ0नि0 उत्तम सिंह रमोला द्वारा की गई।

मुखबिर की सूचना पर मुलायम आरोपी को फ्लाईओवर भानियावाला के पास दिनांक 13.10.2022 को चोरी गये POLYCAB कंपनी की बिजली के तार (कीमत लगभग 50,000/रू) बरामद होने नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी होने पर मुकदमा में धारा-411 की वृद्धि की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here