देहरादून के कारगीग्रान्ट और भगत सिंह कॉलोनी पाँच कोरोना पॉजिटिव जमाती पकड़े जाने के कारण कम्युनिटी सर्विलांस पर..

0
398

देहरादून के कारगीग्रान्ट और भगत सिंह कॉलोनी पाँच कोरोना पॉजिटिव जमाती पकड़े जाने के कारण कम्युनिटी सर्विलांस पर..

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देहरादून में थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत कारगी ग्रांट और भगत सिंह कॉलोनी को लॉक डाउन कर दिया गया है, इन क्षेत्रों में चिकित्सा संबंधी व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी तथा दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून द्वारा की जायेगी,गौरतलब है कि इन इलाकों में स्थापित मस्जिदों में तबलीगी जमात के अनुयायियों ने डेरा डाला था और उनसे इन इलाकों के कई लोगों ने सम्पर्क किया था,इसलिये कोरोनावायरस के संक्रमण को और अधिक फैलने से बचाने के लिए इन इलाकों को कम्युनिटी सर्विलांस पर लिया गया है। नगर निगम इन इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य करेगा और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए क्षेत्रवासियों को होम  क्वॉरेंटाइन करने के लिए मुनादी के माध्यम से जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा,दून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज जारी एक आदेश में कहा है कि इन क्षेत्रों में तबलीगी जमात के पाँच व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण इन इलाकों को सामुदायिक निगरानी अर्थात कम्युनिटी सर्विलांस के दायरे में लिया जा रहा है

डीएम ने अपने आदेश में कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने की दृष्टि से जनहित में भगत सिंह कॉलोनी और कारगीग्रांट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित विक्रेताओं को छोड़कर आम जनता का आवागमन सीमित और नियंत्रित रखे जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे,आज भी पटेलनगर थाने के प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि कल रात सात जमातियों को पकड़कर उनपर अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here