कल 6 अप्रैल तक पुलिस/प्रशासन के सामने प्रस्तुत न होने वाले तबलीगी जमातियों पर होगा हत्या का प्रयास/हत्या का मुकदमा:अनिल रतूड़ी,डीजीपी,उत्तराखण्ड

0
324

कल 6 अप्रैल तक पुलिस/प्रशासन के सामने प्रस्तुत न होने वाले तबलीगी जमातियों पर होगा हत्या का प्रयास/हत्या का मुकदमा:अनिल रतूड़ी,डीजीपी,उत्तराखण्ड

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने विभिन्न मरकजों में शामिल होकर उत्तराखण्ड आये तबलीगी जमात के लोगों को कड़ा सन्देश जारी किया है,उन्होंने कल 6 अप्रैल तक ऎसे समस्त जमातियों को पुलिस/प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत होने की चेतावनी दी है,उन्होंने कहा कि यदि जमाती इस बात को छुपाते हैं और बाद में ये बात पुलिस को पता चलती है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी,यही नहीं उनके विरुद्ध हत्या का प्रयास और हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा,उन्होंने कहा कि यदि वह स्वेच्छा से पुलिस/प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत होते हैं तो पुलिस/प्रशासन उनकी हर मदद करेगा और उनका मेडिकल चेकअप करा कर उनको हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here