बीएड-टीईटी प्रथम प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा 2287 सहायक अध्यापकों की भर्ती में पदवृद्दि की माँग..

0
359

बीएड-टीईटी प्रथम प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा 2287 सहायक अध्यापकों की भर्ती में पदवृद्दि की माँग..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

बीएड-टीईटी प्रथम प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा 2287 सहायक अध्यापकों की भर्ती में पदवृद्दि की माँग की गयी है।उत्तराखंड राज्य में गतिमान प्राथमिक शिक्षक के पदों पर विभिन्न जनपदों में उत्तराखंड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षक (अध्यापक) सेवा नियमावली (2012), (यथासंसोधित-2019) के नियमों के अनुपालन में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है!जनपदों में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पदों की वृद्धि की माँग को लेकर बी०एड (टी०ई०टी-प्रथम)वर्षवार प्रशिक्षित बेरोजगार,गत वर्षों से निरंतर प्रयासरत हैं,क्योंकि अपने रोजगार के अंतिम अवसर हेतु संघर्ष कर रहे हजारों बी०एड (टी०ई०टी- प्रथम) प्रशिक्षित बेरोजगारों की आयु सीमा की बाध्यता गतिमान भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के उपरांत समाप्त हो चुकी है,जिस कारण बेरोजगारों को अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है!बीएड टीईटी प्रथम बेरोजगारों की एक ही मुख्य संवैधानिक मांग हैं, जिसका संज्ञान लेना शिक्षा विभाग के साथ-साथ शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह एवं मुख्यमंत्री धामी के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।इन बेरोजगारों की माँग है कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2022 तक रिक्त हुए समस्त (सेवानिवृत्त,पदोन्नति एवं सत्रांत लाभ) के पदों को गतिमान वर्षवार भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करते हुए,नियुक्ति चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए,जिससे कि आयु सीमा की बाध्यता के कारण गतिमान प्राथमिक भर्ती के उपरांत नए विज्ञापनों में आवेदन हेतु अपात्र बेरोजगारों को गतिमान प्राथमिक भर्ती(2287) में ही अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो हो सके!आने वाली नई भर्तियों में आवेदन के लिए आयु सीमा की बाध्यता बीएड बेरोजगारों के लिए मुख्य समस्या हो चुकी है!राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भावना पाण्डेय ने भी बेरोजगार युवाओं की इस माँग का समर्थन करते हुये कहा है कि प्रशिक्षित युवाओं को लंबे समय तक रोज़गार से वंचित रखना राज्य सरकार का अन्यायपूर्ण रवैया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here