भ्रामक तथ्य प्रस्तुत कर राजस्व विभाग ने जनहित कार्य में बाधा डाली :बुद्धी कुमांई,अध्यक्ष, क्षेत्रीय जन कल्याण समिति
सूर्यप्रकाश,जागो ब्यूरो चिन्यालीसौड़ :
ब्रहमखाल में यदि प्रस्तावित तहसील मुख्यालय न बना तो क्षेत्रीय जनकल्याण समिति के वैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। ब्रहमखाल भंडारस्यूं क्षेत्र में अलग तहसील खुलवाने का प्रस्ताव क्षेत्रीय जनता की मांग पर लंबे समय से की जा रही है और शासन ने इस पर अधिकारियों से जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है,मगर दुर्भाग्य है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा तथ्य छिपाकर रिपोर्ट गुप चुप तरीके प्रस्तुत की गई है,ये वक्तव्य ब्रहमखाल में भंडारस्यू क्षेत्रीय जन कल्याण की बैठक में समिति के अध्यक्ष व सेवा निवृत तहसीलदार बुद्धी सिंह कुमाई ने कहे।। क्षेत्रीय जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष मनवीर भंडारी ने आश्चार्य जताया कि राजस्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट में औचत्यहीन और भ्रामक तथ्य प्रस्तुत कर तहसील बनने की प्रक्रिया में बाधा डाली है जिससे क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और जनता में राजस्व विभाग के जांच कर रहे कर्मियों के प्रति भारी आक्रोश है। जन कल्याण समिति की बैठक में राजस्व विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने आश्वस्त किया कि जनहित कारी माँग पर विस्तृत जांच पुनः करवाई जायेगी और जन प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता का पक्ष भी लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी आवश्यकता पड़ी तो दसगी का कुछ हिस्सा भी इसमें समायोजित किया जा सकता है। बैठक में आलवैदर सड़क चौड़ीकरण के कारण बाजार के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूलों तथा दर्जन भर गाँवों का मुख्य मार्ग भी गत एक माह से वाधित है, मगर निर्माण कंपनी रास्ते के निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है इसके लिए जिलाधिकारी से भेंट कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक में समिति के सचिव सुरेश चंद रमोला संरक्षक विजयपाल सिंह रावत, निहाल सिंह रावत, चतर सिंह रावत, त्रेपन कुमारी, जेष्ठ प्रमुख गिरीश भट, प्रधान सोनिका रावत , अनिल रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर रमोला, पुष्पेन्द्र कैंतुरा भाजपा के मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिलवाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचेन्दर कुमारी , करण सिंह , महावीर रावत, विरेन्द्र सिंह रावत, हर्षमणी नौटियाल मनीष भंडारी आदि अन्य कई लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।