सावन के पहले सोमवार को किंकालेश्वर महादेव में उमड़ी भक्तों की भीड़..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो, पौड़ी:
भगवान शिव के पावन माह सावन की शुरुवात होने के साथ ही आज पहाड़ो से लेकर मैदानी क्षेत्रो में सावन का पहला सोमवार मनाया जा रहा है, सावन के पहले सोमवार के मौके पर भक्तो की भोलेनाथ पर श्रद्धा पहाड़ो में भरपूर उमड़ रही है,यहाँ बम बम भोले के जयकारो के साथ शिव भक्तो का तांता शिव मन्दिरो में लगा हुआ है,भक्तो की शिव के प्रति ये सच्ची आस्था ही है की भोले भक्त शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सुबह 4 बजे से मन्दिर प्रांगण में लम्बी कतारो में खड़े है,पौड़ी में क्यूंकालेश्वर महादेव मन्दिर समेत अन्य शिव मन्दिरो में शिव भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को लागातार शिव मन्दिर पहुँच रहे हैं,जिनमें से अधिकतर महिलायें हैं,जो भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिये बेल पत्री,दूध और जल के साथ घण्टो लाइन में खड़े होकरअपनी बारी का इन्तजार कर रही हैं
सावन के सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का होता है और भगवान शिव को चन्द्र ग्रह का नियंत्रक माना जाता है,इसलिये भगवान शिव के साथ ही चन्द्रमा भी भक्तो की सच्ची आस्था पर आज प्रसन्न होते हैं, सावन के पहले सोमवार को इस बार नागपञ्चमी भी है,ये संयोग 125 साल बाद आया है, महिलाओ ने आज शिव भक्ति पर उपवास भी रखा है,मान्यता है कि माँ पार्वती ने भगवान शिव की प्राप्ति के लिए 16 सोमवार के व्रत रखे थे और उनकी ये मुराद पूरी हुई,इसी आस्था के साथ कई कन्याएं जहां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए सोमवार के व्रत रखती हैं तो कई महिलाये सन्तान सुख के भी सावन के सोमवार का व्रत लेती हैं, मान्यता है कि भगवान शिव की जो भक्त पावन सावन में सच्ची आराधना के साथ उनकी पूजा अर्चना करता है,भगवान शिव उसके दुखों को हरते हुए उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।