श्रीनीलकंठ महादेव में आज जुटेंगे भोले के एक लाख भक्त..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो, यमकेश्वर:
पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड में मणिकूट पर्वत की तलहटी पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर स्थित है,श्रावण मास की कावड़ यात्रा में यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं
इस वर्ष भी कावड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं,मंदिर समिति को आज सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए यहां करीब एक लाख से अधिक कांवडि़यों के पहुंचने की उम्मीद है,जिसके लिए सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं और बच्चों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिये आसपास के स्कूलों में अवकाश भी घोषित किया गया है।