उत्तराखंड के दिगंबर ने अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीता खिताब…

0
8

उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां के युवा हर क्षेत्र में झंडे गाढ़ कर अपनी प्रतिभा से लगातार देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। छोटे-छोटे गांवों से निकलकर युवा बड़ी ऊंचाईयों को छूं रहे है, इसी कड़ी में चमोली निवासी दिगंबर सिंह रावत का नाम भी जुड़ गया  है। दिगंबर ने अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में खिताब अपने नाम पर पूरी दुनियां में तहलका मचा दिया है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश में खुशी की लहर है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड के आली गांव से निकलकर 23 वर्षीय दिगंबर रावत के इस चैंपियनशिप तक पहुंचने की कहानी बेहद सराहनीय है। एक छोटे से गांव से निकलकर दुनिया में अपना परचम लहराने के लिए उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अपने जज्बे और मेहनत के दम पर दिगंबर ने उक्त चैंपियनशिप के लाइट वेट कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी अकीब अली को हराकर जीत हासिल की। उन्होंने अकीब अली को पटखनी देते हुए खिताब अपने नाम किया।

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में दिगंबर रावत की प्रतियोगिता लाइव देखने का जुनून इस कदर था कि राज्य स्तरीय गौचर मेले में लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर उनकी प्रतियोगिता देखी। जैसे ही दिगंबर रावत ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की, वैसे ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरा गौचर मैदान दिगंबर सिंह के नारों से गुंजायमान हो उठा। इसके बाद से ही पूरे जिले मे हर्ष का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here