बारिश और आपदा से चौथान पट्टी में भारी नुकसान,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी का गाँव खतरे में….
बलबीर जैंतवाल,जागो ब्यूरो चौथान
जनपद पौडीं गढवाल के श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत चौथान पट्टी के बूंगीधार में भारी बारिश से सात गाँवों में भारी नुकसान हुआ है,मासौं में काफी नुकसान पहुंचा हुआ है,मासौं वीर चन्द्र सिंह “गढ़वाली” जी का गाँव है,मासौ में कुन्दन सिंह भण्डारी की दोनों गौशाला बह चुकी हैं और अन्य लोगों का भी काफी नुकसान हुआ है,मासौं गाँव में भगवान शिव मंदिर में भी काफी नुकसान हुआ है
इसके अलावा जन्दरिया गाँव में पदम सिंह नेगी का मकान टूट चुका है, यही नहीं पीठसैण क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है,चौथान-बूंगीधार मोटर मार्ग की दशा भी काफी खराब है जगह-जगह पर मलबा आया हुआ है और पुश्ते भी छतिग्रस्त हो गये हैं,जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
देवराड़ी के जीत सिंह का काफी नुकसान हुआ है घर के आगे का आगन व बाथरूम के आगे का हिस्सा पूरा गिर चुका है और मकान अभी भी खतरे में है, गाँव भैरनो मे लखन सिंह नेगी का मकान को काफी नुकसान हुआ है,मकान गिरने की स्थिति है।