आपदा में 10 की मौत 6 लापता , 100 करोड़ का नुकसान:उत्तराखण्ड सरकार

0
311

आपदा में 10 की मौत 6 लापता , 100 करोड़ का नुकसान:उत्तराखण्ड सरकार

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्त्तराखण्ड में बारिश ने चारों ओर तबाही मचा दी है,बादल फटने से कई गांव बह गये हैं,सरकार की और से आपदाग्रस्त इलाक़ो में रेस्क्यू जारी है,सरकार की ओर से जारी आंकड़ो में अभी तक 10 लोगो की मौत और 6 लोग लापता हो गए हैं,इन घटनाओं में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान सामने आया है

भारी बारिश और बादल फटने से उत्त्तराखण्ड के हालात बेहद खराब है,उत्तरकाशी के कई गांव भारी बारिश में तबाह हो गये हैं SDRF  के आई जी संजय गुंजियाल ने जानकारी दी कि इन घटनाओ में करीब 10 लोगो की मौत हुई है और 6 लोग अभी लापता हैं,बारिश की वजह से राज्य में कई पुल टूट गए तो सैकड़ो सड़के भी जमीदोज हो गई इन हालांकि घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी है,लेकिन अभी तक करीब 100 करोड़ के नुकसान की संभावना जताई जा रही है

रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन हेलीकोप्टर लगाए गए हैं,आपदा वाले गाँव में सर्च ऑपरेशन जारी है,घायलों को दून अस्पताल लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here