22 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

0
78

ऋषिकेश । उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित अपने कैम्प कार्यालय में आर्थिक रूप से 22 जरूरतमंद लोगों को 1 लाख 10 हजार रुपए के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी वर्गो के लोगों को प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता राशि जीवनयापन के लिए पर्याप्त नहीं होती है। इसलिए लोगों को आर्थिक दिक्कतों से निपटने के लिए स्वरोजगार को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही इस दौरान लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए  सभी से सतर्क रहने की बात कही एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
कार्यक्रम के अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जितेंद्र अग्रवाल, रवि शर्मा, जय कुमार उपाध्याय, रमेश शर्मा, कमला नेगी, पदमा नैथानी, अनीता प्रधान, अनीता राणा, शंमा पवार, अनीता तिवारी, मोनिका गर्ग, राजेश जुगलान, माधुरी गुप्ता, रोमा सहगल, रविंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here