पौड़ी में गरीब और लाचार परिवारों को राशन किट का वितरण शुरू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
“जागो उत्तराखण्ड”के आह्वान पर आप सभी दयालु लोगों द्वारा कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब और लाचार व्यक्तियों की मदद के लिए लगातार आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है,जिसके माध्यम से पौड़ी नगर के लगभग तीस परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया ,जिसमेंआटा,चावल,दाल,मसाले,चीनी,चायपत्ती,साबुन,बिस्किट,आलू आदि सामग्री मौजूद थी जो पाँच लोगों के परिवार के लिये हफ्ते दस दिन के लिये पर्याप्त होगी,पिछले दिनों हमारी टीम द्वारा कुछ भोजन पकाकर भी लोगों को उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी थी,लेकिन वह पर्याप्त नहीं हो पा रही थी,अब जिला प्रशासन द्वारा दिये गये सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये चुनिंदा बेहद गरीब लोगों को चयनित कर,जिनकी हक़ीक़त में वाक़ई आर्थिक हालात खराब है और जिनके पास दो जून की रोटी का जुगाड़ भी नहीं है,को ये राशन किट वितरित की गई हैं,भविष्य में भी आप सभी दयालु भाइयों-बहनों के सहयोग से इस अभियान को और विस्तार दिया जायेगा,फिलहाल जिन गरीब और लाचार लोगों को राशन प्राप्त हुई है,उससे उनको थोड़ा राहत तो मिली है राशन प्राप्त करने वालों में मुख्यतः उत्तराखण्ड के ही गरीब परिवारों के साथ नेपाली और बिहारी मजदूर भाई शामिल हैं,”जागो उत्तराखण्ड” की इस अभियान में सर्वेश कुकरेती” सुन्दी भाई,अध्यापक कमलेश बलूनी, युवा कारोबारी ध्रुव डुडेजा,अरविंद रावत,अज़हर अली आदि ने सहयोग किया,आरसीएम परिवार के विक्रम नेगी जी,वीरेंद्र पँवार जी,अंजलि डुडेजा जी आदि ने आरसीएम कम्पनी का साबुन,मसाले, बिस्किट आदि उपलब्ध करा अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग किया,साथ ही धारा रोड स्थित शमशाद जनरल स्टोर के मालिक जावेद और उनके साथियों ने रियायती और सस्ती दरों पर राशन किट उपलब्ध करा यह अहसास करा दिया कि इस समय पैसा कमाना नहीं बल्कि मानव जीवन बचाना जरूरी है “जागो उत्तराखण्ड” आगे भी आप सभी दयालु जनों निवेदन करता है कि सम्पूर्ण मानवता के लिये चुनौती की घड़ी में अपना सहयोग जारी रखे,जिससे कोई भी ग़रीब भूख से मरने की स्थिति में न आ जाये और उसकी भोजन के अतिरिक्त दवाई और अन्य जरूरी आवश्यकताएं की भी पूर्ति होती रहे,जिससे कोरोना वायरस महामारी से मानवता पर संकट का यह समय आसानी से गुजर जाए और आगे एक उजला सवेरा हम सबके सामने हो।