प्रधानमन्त्री मोदी के सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का भाजपा प्रदेश पदाधिकारी ने ही उड़ाया मजाक..

0
259

प्रधानमन्त्री मोदी के सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का भाजपा प्रदेश पदाधिकारी ने ही उड़ाया मजाक..

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देश मे जहाँ रोज कोरोना महामारी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे बचने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में पूर्ण रूप से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है,जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके,लेकिन भाजपा में चर्चित “मी टू” प्रकरण से चर्चा में आये पूर्व महानगर अध्यक्ष व वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल खुले आम इन निर्देशों का मजाक उड़ा रहे हैं, यह वीडियो आज दोपहर में लगभग दो बजे का है,वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये महोदय कांवली रोड में राशन बांटते हुए लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं,भीड़ में से बाकायदा नाम लेकर लोगों को बुलाया जा रहा है और गरीबों की जान खतरे में डाली जा रही है, ना कोई शोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया ना ही अन्य सुरक्षा के कायदों का,इस राशन बांटने के चक्कर में एक जगह पर भीड़ इकठ्ठा करना कोरोना को निमंत्रण देना है “जागो उत्तराखण्ड ” जिलाधिकारी देहरादून से आग्रह करता है कि ऐसे समाज सेवियों के खिलाफ संगत कानूनी आवश्यक कार्यवाही करे, व जन सेवा के नाम पर फोटो खिंचवाने वाले लोगो से खाने के पैकेट व सामग्री प्रशासन की निगरानी में ही बंटे,क्योंकि यदि किसी के खाने की गुणवक्ता की जांच नहीं हो पा रही है और उससे किसी गरीब की तबियत खराब होती है या कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर ही आन पड़ेगी,नेताजी तो हाथ झाड़ के चल देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here