जिला सूचना अधिकारी पौड़ी बद्रीचंद नेगी के पदोन्नत होने पर पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं !
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:जनपद पौड़ी में जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत बद्रीचन्द नेगी का सहायक निदेशक,सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग,उत्तराखण्ड के पद पर पदोन्नति होने पर कार्यालय के कर्मचारियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीगयी,सहायक निदेशक बद्री चन्द लोक सेवा आयोग में 2010 बैच के अधिकारी हैं तथा उन्होंने वर्ष 2015 में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पदभार ग्रहण किया। बद्री चन्द पिछले तीन साल से जनपद पौड़ी में जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात थे, इससे पूर्व बद्री चन्द जिला सूचना अधिकारी रूद्रप्रयाग,सूचना अधिकारी मुख्यमन्त्री मीडिया सेंटर देहरादून,जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी के पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं,बद्री चन्द अपने विनम्र स्वभाव,कुशल व्यवहार एवं नेतृत्व क्षमता के चलते अधिकारियों एवं पत्रकारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं,बद्री चन्द के सहायक निदेशक पद पर पदोन्नति होने पर कार्यालय में खुशी का माहौल दिखा। कर्मचारियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा शुभकामनाओं का दौर निरन्तर जारी है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रजनी भण्डारी, संरक्षक प्रमोद सिंह बर्तवाल,प्रेस प्रतिनिधि कुलदीप बिष्ट,मुकेश बछेती, पंकज, सिद्धान्त, दीपक बड़थ्वाल, आलोक, मुकेश,मान वेन्द्र कण्डारी, मुकेश सहित, हरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।