जिला योजना समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज हुये डीएम पौड़ी गर्ब्याल..

0
304

जिला योजना समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज हुये डीएम पौड़ी गर्ब्याल..

कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी:

पौड़ी के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला योजना समीक्षा बैठक आयोजित की गयी,जिसमें जिलाधिकारी ने सभी विभागों से जिले में चल रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी ली,जिलाधकारी विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली से नाखुश नजर आये,लेटलतीफी करने और बैठक में न पहुँचने की वजह से जिलाधकारी ने कुछ अधिकारियों के वेतन रोकने के भी निर्देश दिये तो वही दूसरी ओर जिला उद्यान अधिकारी को कार्य मे विलम्ब बरतने पर जिलाधिकारी ने जमकर फटकार भी लगायी

 

उन्होंनेसभी अधिकारियों को जिले के विकास कार्यो के लिये इस वर्ष दिए गये जिला योजना मद के लगभग 66 करोड रूपयों को समय से विकास योजनाओं में खर्च करने के निर्देश दिये,समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें!लगभग 66 करोड की बजट में सबसे अधिक बजट लोक निर्माण विभाग पेयजल निगम और जल संस्थान को दिया गया है,जिसमें गुणत्तापरक कार्य करने और विकास कार्यो की मानीटरिंग करने को कहा गया है, जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक के दौरान मोबाईल पर व्हाट्सएप और सोशल साइट्स देखने पर भी खासे नजऱ आये और उन्होंने इसपर अपनी नाराज़गी भी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here