“पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति” की डीएम गर्ब्याल से बैठक से नगर की ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण की उम्मीद..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
“पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति”द्वारा नगर की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को दिये गये ज्ञापन का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी पौड़ी ने समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में अपने कार्यालय में एक बैठक आहूत की ,बैठक में हॉउस टैक्स व वाटर टैक्स में बेहताशा बढ़ोत्तरी,जिला विकास प्राधिकरण की कार्यशैली से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी,बस अड्डे के निर्माण पूरा किये जाने व ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने सम्बन्धी उपरोक्त पाँच माँगों को गंभीरता से लेते हुये ,जिला अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का आदेश दिया ,
बैठक में “पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति” के संयोजक नमन चन्दोला ने भी सम्बंधित अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने हेतु कड़े शब्दों में कहा,नमन ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि पौड़ी वासियों को जल्द हॉउस टैक्स, वाटर टैक्स की दरों की वृद्धि से राहत मिलेगी व जल्द ही नगर को ट्रंचिंग ग्राउंड भी उपलब्ध हो जायेगा,उन्होंने उपरोक्त पाँचों समस्याओं का मार्च माह तक समाधान नहीं होने पर पौड़ी के लिये सत्याग्रह किये जाने की चेतावनी भी दी है।