शीतकाल के लिये गंगोत्री धाम के कपाट आज से होंगे बन्द,यमुनोत्री और केदारधाम के कपाट भी कल से रहेंगे बन्द..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज अन्नकूट के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे,गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि दीपावली के अगले दिन अन्नकूट के पावन पर्व आज 28 अक्तूबर को सुबह से मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी,इसके बाद पूर्वाह्न 11.40 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर 11.55 बजे गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना कर दिया जायेगा,इस दिन डोली यात्रा मुखबा मार्कण्डेय के निकट देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन मां गंगा की भोग मूर्ति को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित किया जायेगा,शीतकाल में माँ गंगा की पूजा अर्चना इसी मन्दिर में की जायेगी,वहीं भैयादूज यानि कल 29 अक्तूबर को यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।