जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
चकराता और पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा,दिवाली मनाने जा रहे चार लोगों की मौत..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
शनिवार देर रात चकराता और पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसों की ख़बर है,चकराता के लोखंडी-कोटी संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, बोलेरो सवार करीब आठ लोग छिटक कर खाई में गिर गये, जिसमें से दो लोगों की मौत की ख़बर है,उधर पिथौरागढ़-घाट एनएच पर एक डंपर तीन मीटर गहरी खाई में जा गिरा,जिसमें एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है,लोहाघाट क्षेत्र के बाराकोट में भी जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है।