पौड़ी के डॉ. बिपिन पोखरियाल, माईक्रो बायो-लॉजिस्ट दून मेडिकल काॅलेज हॉस्पिटल को “उत्कृष्ट कोरोना वाॅरियर” सम्मान ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना वैश्विक महामारी से सम्पूर्ण विश्व लड़ रहा है,भारत में भी कई डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ और पुलिस के अधिकारी,जवान समेत कई वन्दनीय लोग कोरोना संक्रमण से मानव समाज को बचाने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं,तो कई ऐसे हैं जो अपने प्राणों की परवाह न करते हुये कोरोना संक्रमण से समाज को बचाने के लिये जी जान से जुटे हैं,इन्हें सम्मान देने के लिये “कोरोना वारियर्स”की संज्ञा दी गयी है,राजधानी देहरादून कोरोना संक्रमण के हिसाब से राज्य के सबसे संवेदनशील स्थानों में से है,यँहा कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में पौड़ी जनपद की पैदाइश एक नौजवान डॉक्टर डॉ. बिपिन पोखरियाल अपनी जान की परवाह किये बग़ैर फ्रण्टलाइन में खड़े हैं,डा.पोखरियाल मूल रूप से पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक के ग्वाड़ीगाड के रहने वाले हैं, राजधानी देहरादून में कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया है,जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने डॉ पोखरियाल को “उत्कृष्ट कोरोना वाॅरियर” सम्मान से नवाजा है, डा.पोखरियाल दून मेडिकल काॅलेज देहरादून में माईक्रो बाॅयलाॅलिस्ट हैं,कोविड-19 संक्रमितों व संदिग्धों के सैम्पल संकलन में दिये गये दायित्वों के निर्वहन में जबरदस्त कर्तव्यपरायणता और साहस के साथ अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने के लिये उन्हें यह पुरुस्कार दिया गया है,आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में अपनी जिम्मेदारियों का निभाते हुये वे कोरोना संक्रमण के दायरे में भी आ गये थे,लेकिन अपनी हिम्मत और समझदारी से उन्होंने स्वयं और अपने परिवार को भी इस जानलेवा वायरस से बचा लिया,चाहे इसके लिये उन्हें अपने छोटे बच्चे और परिवार से दूरी बना कर अलग से क्वारंटाइन भी क्यों न रहना पड़ा हो,डॉ. पोखरियाल कोरोना पर विजय हासिल कर अब दोबारा दुगनी हिम्मत के साथ समाज और देश को कोरोना से मुक्त करने के अभियान में जी जान से जुट गये हैं,पौड़ी जनपद का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाले “उत्कृष्ठ कोरोना वॉरियर” डॉ. बिपिन पोखरियाल को “जागो उत्तराखण्ड” का बिग सैल्यूट