प्रतिष्ठित भारत कोकिला डॉ. सरोजिनी नायडू पुरस्कार से सम्मानित हुई एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा की डॉ.प्रो.कविता थपलियाल!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
डॉ. प्रो.कविता थपलियाल को आज शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत कोकिला डॉ.सरोजिनी नायडू पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे उत्कृष्ट पद पर कार्यरत प्रतिष्ठित महिलाओं कि श्रेणी में प्राप्त हुआ है,पुरस्कार समारोह का आयोजन इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और इंटरनेशनल विमेंस फिल्म फोरम द्वारा किया गया।यह पुरस्कार 14-16 सितंबर 21 से आयोजित होने वाले सातवें वैश्विक साहित्यिक उत्सव का हिस्सा है। उन्हे यह पुरस्कार मारवाह स्टूडियोज और एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह ने कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।डॉ.कविता थपलियाल, एआई बीएस,एमिटी यूनिवर्सिटी,नोएडा में पिछले दस सालों से प्रोग्राम लीडर और चीफ कॉर्पोरेट ट्रेनर के पद पर कार्यरत हैं। वो बिजनेस कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स व साइबर साइकोलोजी की वरिष्ट प्रवक्ता भी हैं। प्रो.कविता आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं और कानपुर यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट हैं।उनके पास प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण और परामर्श में बीस से अधिक वर्षों का विशाल शिक्षण और ट्रेनिंग का अनुभव है। वह ‘अंग्रेजी’ और ‘शिक्षा’ में डबल पोस्ट ग्रेजुएट और अंग्रेजी में एम. फिल हैं।उन्होंने अँग्रेजी में पीएचडी एमकेयू से की और उनके शोध का विषय “बी-स्कूल चुनौतियों का मुकाबला करने में बिजनेस कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स की भूमिका” थी। उन्हें सीआईई-कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी परीक्षा यूके के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरक और शिक्षक के रूप में पहचाना गया है और व्याख्यान के लिए कई बार आमंत्रित भी किया गया है।ब्रिटिश काउंसिल-दिल्ली, जीएचआरडीसी की बी-स्कूल रेटिंग्स ने उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता और प्रशिक्षण के लिए सम्मानित किया है। वह मैनेजमेंट वर्टिकल पर नियमित अतिथि वक्ता रही हैं। वर्ष 2012 में उन्हें समाज में उनके प्रबल योगदान के लिए द हिंदुस्तान टाइम्स और स्टार प्लस द्वारा “यंग वुमन अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया गया था। हाल ही में मई 2018 में उन्हें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए”उत्तराखण्ड की बेटी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।
वे एक उत्साही लेखिका हैं, और अपने क्रेडिट मे आठ पुस्तकों को प्रकाशित कर चुकीं हैं। वह समाज सेवा में भी अपनी अग्रिम भूमिका निभाती है और सामाजिक संस्था विजन अहेड फाउंडेशन के अभियानों में प्रबलता से अपना सहयोग समय-समय पर प्रदान करती रही हैं।वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई शिक्षा नीति से बहुत प्रभावित हैं और चाहती हैं कि सभीको समान शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो।वह इस सम्मान के लिए सभी आयोजकों का ह्रदय से आभार प्रकट करती हैं और कहती हैं कि अपनी कर्मठता से समाज को हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करती रहेगीं।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथियों और पुरस्कृत महिलाओ में तूनीसिया की भारत में राजदूत हायेत तालबी, लीसोथो की हाई कमिश्नर लीनियो ईरीन मोलाइस,रवांडा की हाई कमिश्नर जैकलीन मुकनगीरा,राजकुमारी एनजलीक मोनेट और एमिटी यूनिवर्सिटी की डॉ .प्रो.कविता थपलियाल रहीं।