द्वारीखाल प्रमुख राणा जनता से सीधे संवाद कर दिखा रहे कुशल राजनेता और प्रशासक की छवि..

0
420

द्वारीखाल प्रमुख राणा जनता से सीधे संवाद कर दिखा रहे कुशल राजनेता और प्रशासक की छवि..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो यमकेश्वर:

न्‍याय पंचायत स्‍तर पर प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्‍तर्गत शुक्रवार को न्‍याय पंचायत काण्‍डाखाल में क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारीखालमहेन्द राणा की अध्यक्षता में स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनप्रतिनिधिनियों,अधिकारियों और जनता के बीच समन्वय बैठाने हेतु आयोजित बैठक में जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान निकालने का प्रयास किया गया,प्रमुख राणा ने अधिकारियों को स्पष्ठ निर्देश दिये कि किसी भी सूरत में ग़रीब और जरूरतमंद की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और उसमें लेटलतीफी वे बर्दास्त नहीं करेंगे,इस अवसर पर राणा द्वारा ग्राम पंचायतों एवं महिला मंगल दलों को सम्मान चिन्ह और विभिन्न उपहार भी वितरित किये गये,जिस तरह प्रमुख राणा जनता की हरसमस्या का समाधान करने हेतु अधिकारियों के पेंच कस रहे हैं,उससे उनके अंदर एक कुशल राजनेता के अलावा एक कुशल प्रशासक के गुण भी साफ तौर पर दिखायी दे रहे हैं,जिसका भरपूर लाभ निश्चित रूप से स्थानीय जनता को मिलता दिखायी दे रहा है।जनसंवाद के इस अवसर पर प्रधान ज्‍येष्‍ठ उप प्रमुख श्रीमती नीलम नैथानी जी, कनिष्‍ठ प्रमुख रविन्‍द्र सिंह रावत,प्रधान काण्‍डा नीरज कुमार,प्रधान बनाली गणेश प्रसाद,प्रधान बिरमोली श्रीमती मानसी देवी,प्रधान सुन्‍डल श्रीमती अनीता देवी, प्रधान उडियारी श्रीमती आशा देवी,प्रधान हथनूड लंगूर रोशन सिंह,प्रधान जवाड राजेश कुमार,प्रधान बडेथ लंगूर श्रीमती अनीता देवी, प्रधान छाम श्रीमती आरती देवी, प्रधान हिलोगी अंकित सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्‍य राकेश मोहन बडेथ,भारत सिंह,कीरत सिंह, प्रमोद विंजोला,महिपाल सिंह, राजमोहन जी,संजीव जुयाल (सा0का0),हर्षपति नैथानी, जिला पंचायत सुराडी,महावीर सिंह,प्रधान संगठन के अध्‍यक्ष अर्जुन सिंह, समस्‍त महिला मंगल दल, कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here