कांग्रेस रविवार को किसान बचाओ खेती बचाओ रैली निकालेगी

0
97

हरिद्वार । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में संसद में पारित हुए कृषि विधेयकों का विरोध अब भी जारी है। कांग्रेस पार्टी लगातार विधेयकों को किसान विरोधी बताकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में रविवार को किसान बचाओ खेती बचाओ रैली निकालेंगे। यह रैली लालढांग के गांधी चैक से श्यामपुर तक निकाली जाएगी। कृषि विधेयकों के विरोध में निकलने वाली इस रैली में बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। नेता राजीव चैधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है। किसानों को साथ लेकर इस काले कानून को वापस लेने के लिए सरकार पर दवाब बनाएंगे। पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा ये कानून हिन्दुस्तान की आजादी छीनने का कानून हैं ये कानून सिर्फ किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान के खिलाफ हैं और इसलिए कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटने वाली। उन्होंने कहा की छह साल से दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है और छह साल से ये सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है। इनकी एक भी नीति गरीब जनता को फायदा पहुंचाने की नहीं है, इनकी सब नीति इनके 3-4 चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती हैं।सरकार इन तीन कानूनों को पास कराने के लिए इतनी आतुर क्यों थी अगर सरकार को यह कानून पास करवाना था तो संसद में इस पर व्यापक चर्चा कराती, विपक्षी दलों के भारी विरोध के बावजूद भी कृषि बिल को पास करा दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं तो किसानों से भी इस संबंध में बात करनी चाहिए थी। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम विशाल देव, विभाष मिश्रा, यूथ के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर, विनोद कुमार, संदीप गौड़ सहित कई नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here