पौड़ी के पूर्व जिलाधिकारी सुशील कुमार पर महिला ने लगाये गम्भीर आरोप..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तराखण्ड के एक आईएएस अधिकारी पर बिजनौर की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है,महिला ने धोखाधड़ी कर शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है,महिला ने वीडियो जारी करते हुए राष्ट्रपति से अपने पाँच वर्षीय पुत्र और अपनी इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।महिला की माने तो 19 अगस्त 2012 में पौड़ी के पूर्व जिलाधिकारी आईएएस सुशील कुमार द्वारा उससे शादी करने की बात कही,जबकि पीड़ित महिला से पहले भी सुशील कुमार शादीशुदा थे,आरोप है कि पहली पत्नी को बिना तलाक दिए सुशील कुमार ने दूसरी महिला से शादी की है
वहीं आईएएस सुशील कुमार पर पहली पत्नी के साथ कोर्ट में तलाक का मामला है जो अभी विचाराधीन बताया जा रहा है,जबकि दूसरी पत्नी सेसु कुमार का पाँच वर्षीय पुत्र है और वर्तमान में दूसरी पत्नी फिर से गर्भवती है,बताया जा रहा है कि सुशील कुमार द्वारा दूसरी पत्नी को नहीं अपनाया गया है,आईएएस सुशील कुमार को लेकर महिला न सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है।