ऋषिकेश के निकट घट्टूगाड़ में कैंप संचालकों के विवाद में कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या..!!
सुदीप कपरवान/भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत ऋषिकेश से आगे नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूगाड़ के पास दो कैंप संचालकों के आपसी विवाद में चाकू मारकर एक कैंप कर्मचारी की हत्या कर दी गई है! जबकि दो कर्मचारी चाकू लगने से घायल हुए हैं,जिनका उपचार राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में किया जा रहा है। वारदात के बाद चाकू मारने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर ने बताया कि कैंप संचालक गब्बर सिंह ने अपने कर्मचारी यशपाल सिंह नेगी की मौत होने के बाद,दूसरे कैंप में कार्यरत अजय चौहान,अभिषेक और नवदीप के खिलाफ चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है, घटना रात 12:30 बजे की है।लक्ष्मण झूला के अंतर्गत घट्टूगाड़ में स्थित दो कैंप संचालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोगों ने कैंप कर्मचारी यशपाल सिंह नेगी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर ने बताया कि घट्टूगाड़ में गब्बर सिंह का शिवालिक नाम से कैंप है। शिवालिक कैंप संचालक का बगल में ही स्थित एकलव्य कैंप संचालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया,जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुयी,आरोप है कि इस बीच एकलव्य कैंप के लोग शिवालिक कैंप में आ गए थे। जिसको लेकर कैंप कर्मचारी यशपाल सिंह नेगी ने आपत्ति जताई। इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। एकलव्य कैंप के कर्मचारियों ने धारदार हथियार से शिवालिक कैंप के कर्मचारी यशपाल सिंह नेगी ,22 वर्ष,निवासी ग्राम-माला, यमकेश्वर,पौड़ी गढ़वाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी।थाना लक्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर ने बताया कि हत्या आरोपियों की युध्द स्तर पर तलाश की जा रही है और जल्दी ही उन्हें गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया जायेगा।