पूर्व फौजी की विधवा का मकान पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ढहने के कगार पर होने पर भी नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल…

0
475

पूर्व फौजी की विधवा का मकान पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ढहने के कगार पर होने पर भी नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल…

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत देवराड़ी देवी-उबोट मोटरमार्ग,जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड पौड़ी द्वारा किया जा रहा है,की लापरवाह हिल साइड कटिंग से पूर्व फ़ौजी स्वर्गीय यशपाल सिंह रावत की विधवा गुड्डी देवी के मकान के भूस्खलन में पूरी तरह ढह जाने की प्रबल संभावना बनी हुयी है,विधवा गुड्डी देवी मकान में अपनी दो बहुओं जिनमें से एक गर्भवती है और पोते के साथ रहती है और उनके पुत्र सुदूर दक्षिण भारत में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं,जिससे किसी आपदा की स्थिति में गुड्डी देवी की मदद करने वाला कोई नहीं है,इसी साल अगस्त के महीने में बरसात होने पर गुड्डीदेवी के मकान के नीचे की भूमि पूरी तरह बह गयी और अब सड़क से नब्बे डिग्री की ऊँचाई पर मकान भगवान भरोसे अटका हुआ है

गुड्डी देवी ने इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय पटवारी को दी,जिसने तत्काल मकान का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग की हिल साइड सड़क कटिंग से हुये भूस्खलन को मकान के लिये खतरे का जिम्मेदार पाया है,यह रिपोर्ट उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल और जिलाधिकारी पौड़ी के समक्ष भी प्रस्तुत की गयी,लेकिन जब कँही से कोई मदद नहीं मिली तो विधवा ने लैंसडाउन स्थित सैन्य कल्याण और पुनर्वास विभाग से मदद की गुहार लगायी, जिसपर उन्होंने भी पोखड़ा ब्लॉक के ब्लॉक प्रतिनिधि से पत्राचार किया,लेकिन हालात जस के तस हैं

विधवा गुड्डी देवी के पुत्र मिन्टू रावत जो बैंगलौर में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं ने दूरभाष पर “जागो उत्तराखण्ड” को रोते हुये बताया कि इस चिन्ता में वे रात दिन सो नहीं पा रहे कि किसी दिन कोई हादसा न हो जाये!स्थानीय विधायक सतपाल महाराज के प्रतिनिधि भी पीड़ित पक्ष द्वारा मदद माँगने पर इस गम्भीर मामले पर उदासीन बने हुये है,इस क्षेत्र के समाजसेवी युवा भास्कर द्विवेदी द्वारा मामला”जागो उत्तराखण्ड” के संज्ञान पर लाने पर “जागो उत्तराखण्ड”ने सड़क निर्माण की कार्यकारी संस्था लोक निर्माण विभाग ,निर्माण खण्ड पौड़ी के अधिशाषी अभियन्ता विपुल कुमार सैनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने मकान के प्रोटेक्शन का एस्टीमेट शासन को भेजने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है,उधर हल्की सी भी बरसात होने पर मकान के ढहने से विधवा गुड्डीदेवी की जान पर बनी हुयी है

लेकिन देश की सेवा करने वाले दिवंगत फौजी की विधवा की मदद करने को किसी का दिल नहीं पसीज रहा,लेकिन इतना तय है कि किसी बड़ी दुर्घटना के होने पर लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड पौड़ी के जिम्मेदार अधिशाषी अभियन्ता विपुल कुमार सैनी समेत जिले के ज़िम्मेदार अधिकारी आपराधिक मुकदमा झेलने के लिये तैयार रहें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here