“धाद”संस्था द्वारा पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमेली को वितरित किया गया बाल साहित्य..

0
444

“धाद”संस्था द्वारा पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जमेली को वितरित किया गया बाल साहित्य..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कल चार नवम्बर को रा0 प्रा0 वि0 जमेली, वि0 क्षे0 द्वारीखाल में ‘धाद’ संस्था द्वारा विद्यालय के बच्चों की रुचि तथा उनकी मानसिक योग्यता को ध्यान में रखकर “एक कोना कक्षा का” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में कहानी की पुस्तकें,चंपक बाल पत्रिका तथा बाल पत्र कच्ची धूप आदि बच्चों को उपलब्ध करवायी गयीं,इन रुचिकर किताबों के प्रति विद्यालय में ही संचालित आँगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का उत्साह भी देखते बनता है

कहीं ना कहीं ये छोटी सी पहल सार्थक सिद्ध होती हुयी भी दिखाई दे रहीहै,विद्यालय की प्र0 अ0 श्रीमती बीना बिष्ट, स0 अ0 आशीष नेगी, आँगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुनीता रावत तथा सहायिका श्रीमती अनीता देवी एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से

“धाद” संस्था और ख़ासतौर पर श्रीमती माधुरी रावत तथा डॉ0 श्रीमती संध्या नेगी जी द्वारा विद्यालय में की गयी इस पहल का स्वागत एवं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया तथा आशा व्यक्त की गयी कि भविष्य में भी विद्यालय और नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं के प्रति उनका स्नेह हमेशा इसी प्रकार बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here