नहीं रहे उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल..
उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन हो गया है,वे 8 जनवरी 2003 से 28 अक्टूबर 2007 तक उत्तराखण्ड के राज्यपाल रहे,मौजूदा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वर्गीय अग्रवाल की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है,अग्रवाल ने सिक्किम और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया,वे राज्यसभा के महासचिव भी रहे,उन्हें हमेेशा एक बुुद्दिजीवी समाजसेवी के रूप याद किया जायेगा।