हिट एंड रन मामले में “जागो उत्तराखण्ड जनमंच” के संचालक मण्डल सदस्य सन्दीप थपलियाल बाल-बाल बचे..

0
407
कार दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल"जागो उत्तराखण्ड" संचालक मण्डल सदस्य सन्दीप थपलियाल

हिट एंड रन मामले में “जागो उत्तराखण्ड जनमंच”  संचालक मण्डल सदस्य सन्दीप थपलियाल बाल-बाल बचे..

कार दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल”जागो उत्तराखण्ड जनमंच” संचालक मण्डल  सक्रिय सदस्य सन्दीप थपलियाल

उरेडा में कार्यरत “जागो उत्तराखण्ड जनमंच”संचालक मण्डल के सक्रिय सदस्य सन्दीप थपलियाल की वैगन -आर कार को सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मियांवाला के पास गलत साइड से आकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गये और कार में सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए,वाहन को सन्दीप चला रहे थे और उनके साथ उरेडा में कार्यरत एक अन्य व्यक्ति का परिवार भी सवार था,सन्दीप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अब बड़े भाई के घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं,जबकि अन्य घायल अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं, टक्कर मार कर स्कार्पियो सवार भाग निकले

भीषण दुर्घटना की गवाही देते परख्च्चे उड़े वाहन

जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया,हिट एंड रन के इस मामले में  सन्दीप और कार सवार अन्य लोगों की जान तो बच गयी है,लेकिन दून की सड़कों पर आये दिन होनी वाली इन घटनाओं से लोगों का सड़क पर वाहन चलाना तो दूर,सड़क किनारे पैदल चलना भी दूभर होता जा रहा है,जिसको लेकर पुलिस को प्रभावी रणनीति बनाकर उसे अमल में लाना बेहद जरूरी हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here