भू-धंसाव से जूझ रहे चिन्यालीसौड़ की मदद हेतु पूर्व राज्यमंत्री रामसुन्दर नौटियाल सीएम धामी से मिले..!

0
185

भू-धंसाव से जूझ रहे चिन्यालीसौड़ की मदद हेतु
पूर्व राज्यमंत्री रामसुन्दर नौटियाल सीएम धामी से मिले..!
सूर्यप्रकाश,जागो ब्यूरो चिन्यालीसौड़:

पूर्व राज्यमंत्री रामसुन्दर नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चिन्याली सौड़ झील का जल स्तर बढने से निकटवर्ती गांवों में हो रहे भू-धंसाव व अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है। राज्यमंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामसुंदर नौटियाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चिन्यालीसौड़ में झील के बढते जल स्तर से तटवर्ती क्षेत्रो में हो रहे भू-धंसाव के कारण ग्रामीणो को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया और टीएचडीसी से झील का जलस्तर आरएल 828 तक ही रखने की बात कही है,वर्तमान में झील का जल स्तरआर एल 829.40 मीटर के करीब भरा गया है,जिससे तटवर्ती इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ गया है।नौटियाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ के कुमराड़ा, भल्डगांव,बल्डोगी,मुंडरसेरा, बधाणगांव,हडियाडी,सुनारगांव, गैलाडी,छोटी मणी,तुलियाडा गांव समेत चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र का बड़ा हिस्सा झील का जलस्तर बढ़ने से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में गंगोत्री नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा भू-धंसाव के कारण धंस रहा है,साथ ही हाईवे से जुड़े आवासीय भवनों में दरारें पड़ गई है। वहीं,प्रभावित गाँवों के सम्पर्क मार्ग,सड़क भी झील का जलस्तर बढ़ने से डूब चुके हैं। ऐसे में इन प्रभावित गाँवों में प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा, झील की जद में आये सम्पर्क मार्गों व सड़क मार्गों के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों के लिए ग्राम पंचायतों को धनराशि जारी करने के संबंध में टीएचडीसी को निर्देशित करने की मांग की। नौटियाल ने बताया कि टिहरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के बाद झील भराव के बाद चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र में झील की जद में आने से 61 दुकानें डूब गई थी। उक्त दुकान स्वामियों को दो दशक बाद भी न तो दुकानों का मुआवजा मिल सका है न ही रोजगार की कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन 61 दुकानों के दुकान स्वामियों को टीएचडीसी से तुरंत मुआवजा दिलवाने की मांग की है। वहीं, रामसुन्दर नौटियाल ने बल्डोगी और कंडीसौड के बीच झूला पुल,ब्लॉक से जाने वाले ध्वस्त मार्ग की मरम्मत, स्वास्थ्य केंद्र के पास धंस रहे मोटर मार्ग के सुरक्षात्मक कार्य, चिन्यालीसौड़ में झील से बुरी तरह से प्रभावित परिवारों को विस्थापन नीति के तहत मुआवजा, झील के जलस्तर बढ़ने से ध्वस्त पैदल संपर्क मार्ग, सड़क, खेती, खलिहान की मरम्मत के लिए ग्राम सभाओं को धनराशि देने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीएचडीसी को झील के बढ़ने से पैदा हुई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को निर्देशित करने का आश्वासन नौटियाल को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here